रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, शहर जिला साहू संघ रायपुर और संत माता कर्मा आश्रम समिति के संयुक्त तत्वावधान में भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। यह आयोजन कर्माधाम, संतोषी नगर में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा।