रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जीआर राणा का एक बार फिर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हो गया है। इस बार उन्हें झारखंड राज्य के निर्वाचन सार पुस्तक के लिए दिया गया है।

धमतरी के पूर्व एसडीएम जीआर राणा सेवानिवृत्त होने के बाद समाजसेवा में जुटे हुए हैं। इसके अलावा वे विभिन्न राज्यों के चुनाव संबंधित जानकारी संकलन कर रहे हैं। पूर्व में उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा का निर्वाचन सार तैयार किया था। जिसके लिए उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ था। अब उन्होंने झारखंड राज्य के विधानसभा 2000 से 2024 तक का निर्वाचन सार को एक पुस्तक में तैयार किया है। इस उपलब्धि के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की छत्तीसगढ़ हेड सोनल शर्मा ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। जीआर राणा ने बताया कि बहुत जल्द तेलंगाना और महाराष्ट्र का निर्वाचन सार तैयार कर रहे हैं।