रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। केंद्र सरकार ने देशभर के 65 अफसरों की प्रतिनियुक्ति की है और उन्हें राजधानी दिल्ली बुलाया है। इस लिस्ट में छग के चार IPS अफसर के नाम भी शामिल है। बता दें कि केंद्र सरकार ने उन्हें भी प्रतिनियुक्त कर आने को कहा है। अधिकारियों की इस लिस्ट दीपक झा, रामगोपाल गर्ग, अभिषेक शाडिल्य और जितेन्द्र सिंह मीणा का नाम शामिल है।
केंद्र सरकार ने बुलाया दिल्ली:
ये सभी अधिकारी अभी छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों पर कार्यरत है। जो 2007 बैच के आईपीएस है। जिन्हें सरकार के द्वारा अब केंद्र की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत आईपीएस अभिषेक शाडिल्य, आईपीएस रामगोपाल गर्ग, आईपीएस जितेन्द्र सिंह मीणा और आईपीएस दीपक झा दिल्ली जाएंगे।
इन जिलों में हैं पदस्थ :
जानकारी के मुताबिक इन प्रतिनियुक्ति में 2007 बैच के लगभग 57 और 2003 से 2006 बैच के 8 अफसर शामिल है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर दीपक झा सरगुजा के अपनी सेवाएं आईजी के पद पर दे रहे हैं। और दुर्ग में आईजी के पद पर रामगोपाल गर्ग तैनात है। वहीं वर्तमान में आईपीएस अभिषेक शांडिल्य राजनांदगांव में आईजी के पद पर पदस्थ हैं, और आईपीएस जितेन्द्र सिंह मीणा डीआईजी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के पद पर कार्यरत हैं।