स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus आज भारत में अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 13s लॉन्च करने जा रहा है. यह लॉन्च इवेंट आज दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जिसे आप OnePlus India के YouTube चैनल या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं.वनप्लस 13s को कंपनी ने “छोटू फोन” का टैग दिया है, क्योंकि इसका साइज कॉम्पैक्ट होगा लेकिन फीचर्स दमदार. फोन में 6.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा और यह लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा. फोन में 512GB तक स्टोरेज और 12GB RAM दी जाएगी.इस बार कंपनी ने एक नया बटन “Plus Key” भी जोड़ा है, जो रेगुलर अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगा. साथ ही, फोन में OnePlus के लेटेस्ट AI फीचर्स भी मिलेंगे, जो इसे और स्मार्ट बनाएंगे.

कैमरा और कनेक्टिविटी
- फ्रंट कैमरा: 32 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा: 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप
- नेटवर्क सपोर्ट: 5.5G और लेटेस्ट G1 Wi-Fi चिप
कलर ऑप्शन
फोन तीन कलर में लॉन्च होगा:
- ब्लैक वेलवेट
- पिंक सैटिन
- ग्रीन सिल्क
क्या हो सकती है कीमत?
हालांकि कंपनी ने अभी ऑफिशियल कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 13s की कीमत ₹55,000 के आसपास हो सकती है. यह फोन OnePlus 13 (₹69,999) और OnePlus 13R (₹42,999) के बीच के प्राइस सेगमेंट में आएगा.
कहां से खरीदें?
लॉन्च के बाद आप OnePlus 13s को खरीद सकते हैं:
- OnePlus India की वेबसाइट से
- Amazon इंडिया से
- कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स से