बालोद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बालोद जिले से नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा वीणा यादव और टीम व सायबर तकनीक के माध्यम से अपहृता और अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया। दिनांक 24.09.2022 को आरोपी विजय कुमार जनबन्धु के कब्जे से अपहृता को बरामद कर पुछताछ कथन पर आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी करने, पत्नि बनाने का प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया। इस प्रकरण में धारा 363, 366, 376, 376 (2) (ढ), भादवि 6 पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। बता दे इस प्रकरण की विवेचना और गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सउनि हुसैन सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतराम मंडावी, माहिल आरक्षक शिवरात्री ठाकुर, आरक्षक हेमन्त सलामे, गिरधर साहू और सायबर सेल बालोद से आरक्षक मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।