बालोद/रायपुर। जाहीद अहमद खान। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक गुण्डरदेही एस.एस. मौर्य व उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में और निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही, उपनिरीक्षक शिशिर पांडे थाना प्रभारी अर्जुन्दा, उपनिरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक 252/22 धारा 457, 380, 34 भादवि के आरोपीयो को पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी पता तलाश के दौरान घटना स्थल शराब भट्ठी से गुण्डरदेही के आसपास कई सीसीटीव्ही कैमरो की जांच और सैकड़ों लोगो से पुछताछ किया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नंदकिशोर निर्मलकर पिता मिलन सिंह उम्र 32 साल साकिन ग्राम चंदनबिरही थाना गुण्डरदेही ने सूचना दिनांक 5-9-2022 के 14:40 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक समय 5-9-2022 के रात्रि 1:30 बजे से 5 बजे के मध्य घटना स्थल देशी कम्पोजिट मंदिरा दुकान गुण्डरदेही का ताला तोड़कर मंदिरा दुकान में प्रवेश कर लॉकर में रखे नगदी रकम 5,76,770 रूपए, देशी-विदेशी मंदिरा कीमती 30,620 रूपए व डी.व्ही.आर. कीमती करीबन 3000 रूपए जुमला कीमती 6,10,390 रूपए को अज्ञात चोंरो द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला बालोद द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। घटना के बाद सभी शराब भठ्ठी स्टाफ से पुछताछ करने से कुछ स्टाफ की गतिविधि संदिग्ध प्रतित हुई। घटना की प्रकृति को देखकर घटना मे शराब भठ्ठी स्टाफ के शामिल होने की अंदेशा को देखते हुए, शराब भठ्ठी के सभी 16 कर्मचारियो की सतत निगरानी रखते हुए गुण्डरदेही और उसके आसपास के पुर्व में चोरी के प्रकरण में जेल गए संदिग्धो की भी निगरानी किया गया। इसी दौरान थाना गुण्डरदेही के चोरी के प्रकरण में जेल गए कोमु निषाद व गुण्डा बदमाश जालम गाडा के द्वारा जुए और खाने पिने में काफी पैसा खर्च करना और कोमु निषाद के द्वारा एक महंगा मोटर सायकल खरीदना पता चला। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा गठित टीम के द्वारा दोनो को थाना लाकर कड़ाई से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए घटना मे शामिल अन्य तीन आरोपीयो के नाम का खुलासा किया।
आरोपीयो से पुछताछ करने पर बताए की शराब भठ्ठी के मैनेजर के द्वारा लापरवाही बरतते हुए लॉकर का चाबी शराब के कार्टुन में रखा जाता था, जिसकी जानकारी राजेश चंदेल को हो चुकी थी, शराब भठ्ठी में कार्यरत राजेश चंदेल की दोस्ती गुण्डा बदमाश जालम गाडा, आर्दश सोना और कोमु निषाद से थी, राजेश चंदेल अपनी अय्याशी के चलते काफी कर्ज मे डुबा हुआ था। जिससे निजात पाने के लिए उसने जालम गाडा, कोमु निषाद और आदर्श सोना से संपर्क किया और चोरी की योजना तैयार किया जिसमे चोरी के दिनांक 04-05.09.2022 के दरम्यानी रात ड्युटी पर रहे 3 गार्ड में से एक गार्ड सुनील बारले को चोरी करने के संबंध मे बताकर अपने साथ शामिल कर लिया। घटना की रात्री को कोमु निषाद, जालम गाडा और आदर्श सोना तीनो प्लेटिना मोटरसायकल से शराब भठ्ठी के पास सब्जी बाडी से सब्बल, कुदाली, लोहे का राड लेकर शराब भठ्ठी गए जहां गार्ड सुनील बारले अन्य गार्ड को सुलाकर स्वयं जग रहा था, फिर तीनो आरोपी, विदेशी शराब भठ्ठी का ताला तोड़कर अंदर घुसकर लॉकर को चाबी जो की शराब के कार्टुन मे छुपाकर रखा गया था, उसे ढुढकर लॉकर खोलकर 5,76,777 रूपए नगद और शराब चोरी किए उसके बाद देशी शराब भठ्ठी के दरवाजे का ताला तोड़कर डीव्हीआर और शराब चोरी कर मौके से फरार हो गए। बाद में पांचो आरोपी नगदी रकम को आपस मे बांट लिए और चोरी किए गए शराब को स्वयं और दोस्तो के साथ पीकर खत्म कर दिए।
प्रकरण में आरोपियो से पुछताछ कर और मेमोरण्डम कथन के आधार पर कुल 2,02,000 रूपए नगदी और चोरी के पैसे से खरिदा गया यामहा कंपनी का आर वन 5 मोटरसायकल किमती 1,03,000 रूपए और चोरी किए गए डीव्हीआर को पास के नाले मे फेंकना बताया था, जिसे अथक प्रयास के बाद नाले से बरामद किया गया। शेष रकम को आरोपियो को द्वारा खाने पिने और अन्य चीजो मे खर्च कर देना बताया गया।


प्रकरण में चोरी किए गए माल मशरूका और आरोपी पतासाजी में उपनिरीक्षक शिशिर पांडे थाना प्रभारी अर्जुन्दा, उपनिरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई, सउनि अरविंद साहू थाना गुण्डरदेही, सउनि संजीवन साहू, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम सायबर सेल बालोद, आर.दमन वर्मा थाना गुण्डरदेही, आर. संदीप यादव, आर. राहूल मनहरे, आर. चन्द्रशेखर यादव, आर. विवेक शाही, आर. आकाश दुबे, मिथलेश यादव सायबर सेल बालोद, आर. पुरन देवांगन, आर.योगेश पटेल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.