रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश में तीन माह का चावल बांटने में खाद्य विभाग का पसीना छूट रहा है. दरअसल सभी पात्र के राशन कार्ड धारी को 30 जून तक 3 महीने का चावल एक साथ वितरण करना है. लेकिन अब तक सिर्फ 30% ही चावल बांटे गए हैं. इतना ही नहीं कई जिलों में अभी तक पी ओ एस डिवाइस अपग्रेड भी नहीं हुआ है. राशन दुकानों में रोज लंबी लाइन लग रही है. जिससे वितरण व्यवस्था चरमराई हुई हैं और, कार्ड धारी की भी परेशानी बढ़ गई है.