बालोद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बालोद जिले के कलेक्टर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। जिले के कोने-कोने से लोग अपनी समस्याओं के निवारण के लिए संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में पहुंचकर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह से मदद मांगते है और सुनवाई के बाद उनकी तारीफ करते नहीं थकते। इसी तरह आज गुरूवार को बालोद जिले में जनदर्शन के दौरान ग्राम चरवाही से एक परिवार अपनी बच्ची के स्वास्थ्य के लिए मदद मांगने कलेक्टर के पास पहुंचा। बताया जा रहा है कि बच्ची (भूमिका साहू) केवल 18 महीने की है और वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। आज जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर के समक्ष परिवार अपनी बच्ची को लेकर पहुंचा और बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह से मदद की गुहार लगाई। कलेक्टर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सीएमएचओ से बात की और बच्ची के स्वास्थ्य का परीक्षण करने और उचित इलाज के निर्देश दिए जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल में पीड़ित बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बच्ची के उचित इलाज के लिए राजधानी के हायर अस्पताल रेफर करवाया गया। बताया जा रहा है कि 18 महीने की बच्ची को कमर संबंधी कुछ बीमारी है जिसकी वजह से वह बैठ नहीं पाती और खड़े भी नहीं हो पाती है। फिलहाल कलेक्टर के निर्देश पर पीड़ित बच्ची का जिला अस्पताल में परीक्षण कर बच्ची को हायर अस्पताल रेफर किया गया है। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के इस कदम से पीड़ित बच्ची के परिजनों को सहूलियत मिली है।
बालोद ऐसा पहला जिला जहां सप्ताह के सभी कार्यदिवस में जनदर्शन कार्यक्रम का किया जाता है आयोजन-
आपको बता दें के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बालोद आते ही सबसे पहले संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में सप्ताह के सभी कार्य दिवस में जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की ताकि जिलेवासियों को सुविधाएं मिल सकें और वे किसी भी दिन कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्याएं जिले के अधिकारियों के समक्ष रख सके बता दें के कलेक्टर भी रोजाना जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर आम लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और तत्काल संबंधित अधिकारियों को उसके निराकरण के निर्देश भी देते हैं।