बालोद। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां मत्स्य विभाग के जिलाधिकारी की बहू और तहसीलदार की पत्नी ने ससुराल की चौखट पर बैठकर अन्न और जल त्याग दिया है। पीड़िता ने पति के साथ रहने की मांग कर बीते 6 दिनों से ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी है, इनका नाम रेनू गुप्ता है। वे पति व ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग कर गर्भपात कराने का भी आरोप लगा रही है।
दरअसल, अंबिकापुर की रहने वाली रेनू गुप्ता की शादी बालोद जिला के ग्राम झलमला निवासी तहसीलदार राहुल गुप्ता से 25/11/2022 को सामाजिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी, पीड़िता रेणु गुप्ता ने लगभग 50 लाख की दाहेज एक क्रेटा कार देने के बाद भी शादी के कुछ दिन बाद और दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया है।