रायपुर में एक कारोबारी से ठगी का मामला सामने आया है। ओडिशा निवासी एक कबाड़ी ने स्क्रैप दिलाने के नाम पर कारोबारी से पूरे 20 लाख रुपए ले लिए, लेकिन न स्क्रैप दिया और न ही रकम लौटाई।बताया जा रहा है कि यह मामला चार साल पुराना है। कारोबारी लगातार संपर्क करता रहा, लेकिन आरोपी टालमटोल करता रहा। आखिरकार थक-हारकर पीड़ित ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ओडिशा का रहने वाला बताया जा रहा है और फिलहाल फरार है।
POINTS
- रायपुर में कारोबारी से 20 लाख की ठगी
- ओडिशा निवासी कबाड़ी ने की ठगी
- स्क्रैप सप्लाई के नाम पर लिए थे पैसे
- शिकायत पर खमतराई पुलिस ने दर्ज किया केस
- आरोपी अब तक स्क्रैप नहीं कर पाया सप्लाई