भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में रैगिंग का एक और शर्मनाक चेहरा सामने आया है। जहां सीनियर छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने जूनियर्स को शराब पिलाकर जबरन डांस कराया।मामले की शिकायत एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर की गई, जिसके बाद विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी को बैठक बुलानी पड़ी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि आरोपी छात्र हॉस्टल से गायब हो चुके हैं।पिछले दो महीनों में यह बीयू में रैगिंग की दूसरी बड़ी घटना है, और हर बार सवाल एक ही क्या यूनिवर्सिटी प्रशासन समय पर कार्रवाई करने में नाकाम रहा है?