आज है कामिका एकादशी… श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी, जिसे पापों का नाश करने वाली तिथि माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और समस्त पापों से मुक्ति मिलती है।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जो श्रद्धालु कामिका एकादशी का व्रत रखकर श्रीहरि विष्णु का ध्यान करते हैं, उन्हें हजारों यज्ञों के बराबर पुण्य मिलता है। खासतौर पर जो लोग किसी कारणवश गंगा स्नान नहीं कर पाते, उनके लिए यह व्रत गंगा स्नान जितना ही पुण्यदायी माना गया है।आज देशभर के मंदिरों में भगवान विष्णु के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। व्रती फलाहार करते हैं और पूरी रात जागरण व भजन-कीर्तन के साथ श्रीहरि का नाम जपते हैं।धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से ना सिर्फ वर्तमान जीवन के दोष दूर होते हैं बल्कि पूर्व जन्मों के पाप भी समाप्त हो जाते हैं।