रायपुर। भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI), नई दिल्ली द्वारा आज चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि श्री राम केसवानी ने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 30 प्राप्त करते हुए राज्य टॉपर का गौरव प्राप्त किया है।
श्री राम केसवानी, रायपुर के सुप्रसिद्ध और वरिष्ठ प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए सुनील केसवानी के पुत्र हैं। केसवानी परिवार का अकाउंटेंसी एवं कर सलाह क्षेत्र में वर्षों से विशिष्ट योगदान रहा है।राम की यह उपलब्धि उनकी विद्वत्ता, परिश्रम और अनुशासित तैयारी का प्रमाण है। भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित व्यावसायिक परीक्षाओं में से एक में अखिल भारतीय स्तर पर स्थान प्राप्त करना अत्यंत सराहनीय उपलब्धि है।
आईसीएआई द्वारा विनियमित चार्टर्ड अकाउंटेंसी पाठ्यक्रम, व्यावसायिक ज्ञान की गहराई और कठोर मानकों के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है। राम की यह सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सम्मान की बात है।
श्री राम केसवानी और उनके गौरवान्वित माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाएं एवं भविष्य के लिए उज्ज्वल करियर की मंगलकामनाएं।