रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर लगे कमीशन मांगने और ब्लैकलिस्टेड करने के आरोप का समस्त इकाई क्रेडा ने खंडन किया है।क्रेडा के समस्त इकाई (वेंडर्स) द्वारा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री सचिवालय में भेजे गए आरोप पत्र को फर्जी बताया गया है।

क्रेडा समस्त इकाई ने कहा कि सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ है कि मुख्यमंत्री को जनदर्शन में एक फर्जी आवेदन प्रस्तुत किया गया है, जिसमें आवेदनकर्ता के रूप में समस्त इकाई क्रेडा, रायपुर” दर्शाया गया है तथा क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी के बारे में शिकायत की गई है। हमारा संगठन क्रेडा में कार्यरत् समस्त ठेकेदार इकाईयों का एकमात्र पंजीकृत संगठन है तथा हमें अध्यक्ष, क्रेडा पर पूरी आस्था एवं विश्वास है कि वे क्रेडा जैसी प्रतिष्ठित संस्था की उन्नति एवं राज्य में संस्था के योगदान को ऊँचाई पर ले जाने में अपने अनुभवों का लाभ पहुँचायेंगे।


उपरोक्त शिकायत में दर्शित बातों का स्पष्ट रूप से खण्डन करते हैं कि शिकायत में दी गई जानकारी अनुचित, निराधार एवं पूर्णतः असत्य है। शिकायती पत्र में आवेदनकर्ताओं के स्पष्ट नाम या पता नहीं हैं, जिससे यह प्रमाणित है कि किसी शरारती तत्व के द्वारा अध्यक्ष की छबि को खराब करने अथवा अन्य कारणों से ऐसी झूठी शिकायत मुख्यमंत्री को प्रेषित की गई है।