बिलासपुर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर पुलिस ने नकेल कसी …एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीमों ने एक साथ कई नामी स्पा सेंटर्स पर छापा मारा…तारबाहर और सरकंडा थाना क्षेत्रों में संचालित 4 स्पा सेंटरों को कार्रवाई के घेरे में लिया गया…जांच के दौरान सभी स्पा स्टाफ के दस्तावेजों की गहन जांच की गई… कुछ गतिविधियों पर पुलिस को संदेह है …फिलहाल, पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है… और दस्तावेजों की वैधता की भी पुष्टि की जा रही है…देह व्यापार की पुष्टि होने पर स्पा संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है…