CBI और ED की जांच शक्तियों को लेकर एक बार फिर से सवाल उठे हैं…छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं, और उन्होंने दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियों की कानूनी शक्तियों और अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी है।भूपेश बघेल की याचिका पर अब 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की बेंच सुनवाई करेगी।इस मामले को सुनने वाली बेंच में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची शामिल होंगे।भूपेश बघेल का आरोप है कि इन एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए किया जा रहा है।