रायपुर से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है… जहां एक डॉक्टर से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई है।
डॉ. बालाकृष्णा ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।बताया जा रहा है कि आरोपी ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर डॉक्टर से मोटी रकम उधार ली, लेकिन जब पैसे वापस करने की बारी आई… तो साफ मुकर गया।अब सवाल ये है कि आखिर कब तक सफेदपोश ठग इस तरह ईमानदार लोगों को अपना शिकार बनाते रहेंगे?पुलिस मामले की जांच में जुट गई है… लेकिन अब तक आरोपी फरार है।
