बारिश का मौसम हो… और राजधानी में पानी की किल्लत हो, तो हैरानी तो बनती है! रायपुर के डगनिया इलाके में हाल ये है कि लोगों को तीन दिन से पीने का पानी तक नहीं मिल रहा। स्कूल बंद हो रहे हैं और टंकियों की मरम्मत… बस चल ही रही है।राजधानी रायपुर में इन दिनों बारिश तो हो रही है… लेकिन लोगों को पीने के लिए एक बूंद पानी तक नसीब नहीं हो रहा। ये हाल है डगनिया इलाके का, जहां पिछले तीन दिनों से पानी टंकी से सप्लाई पूरी तरह ठप है। पाइपलाइन में लीकेज है, लेकिन मरम्मत का काम भी रफ्तार पकड़ नहीं पा रहा।स्थानीय लोग परेशान हैं, बच्चे प्यासे स्कूल जा रहे हैं और आज तो हालात ऐसे बन गए कि इलाके के एक स्कूल को बंद करना पड़ा। तीन दिन हो गए… वार्ड के लोग नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन न टंकी चालू हुई, न पाइपलाइन बदली।सवाल ये है कि जब बारिश में पानी की भरमार है, तब राजधानी में ये सूखे जैसे हालात क्यों? और नगर निगम के सिस्टम की ये लापरवाही कब खत्म होगी?