छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक बड़ी और डराने वाली खबर सामने आई है… जहां एक चाय दुकान में तड़के सुबह सिलेंडर फटने से धमाका हो गया।घटना लोहारा रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास की है, जहां सुबह करीब 4 बजे अमृत तुल्य नामक चाय दुकान में यह ब्लास्ट हुआ।धमाके के बाद दुकान में आग भड़क उठी और देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया।गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त कोई व्यक्ति दुकान के अंदर नहीं था, वरना बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था।घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।सवाल यह है कि क्या गैस सिलेंडरों की समय पर जांच होती है? और क्या दुकान संचालकों को सुरक्षा मानकों की जानकारी दी जाती है?
