छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है।न्यू पुलिस लाइन में तैनात एक नव पदस्थ आरक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।घटना ने पुलिस महकमे और इलाके में सनसनी फैला दी है।आरक्षक का शव घर के अंदर पंखे से लटका मिला।हालांकि, अभी आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिवार से पूछताछ की जा रही है।इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि वर्दीधारी जवान किन मानसिक दबावों से गुजरते हैं?ऐसे मामलों में सबसे ज़रूरी है समय रहते संवाद और मदद की व्यवस्था।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है… मौत की वजह क्या थी, इसका जवाब अब जांच के बाद ही सामने आएगा।
पॉइंट्स
- दुर्ग में नव-नियुक्त आरक्षक ने की आत्महत्या
- शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला
- न्यू पुलिस लाइन में तैनात था जवान
- आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच