छत्तीसगढ़ की सियासत में फिर उबाल आ गया है…मामला आदिवासी दिवस का है, और बहस अब सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर आकर टिक गई है…कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए सरकार को आदिवासी विरोधी बताया है…तो वहीं बीजेपी ने भी पलटवार कर कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठा दिए हैं…छत्तीसगढ़ में आदिवासी दिवस को लेकर राजनीति फिर तेज हो गई है…PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी सरकार और खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर सीधा हमला बोला है…उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदिवासी कोटे से हैं, लेकिन सरकार आदिवासी दिवस नहीं मना रही…यह प्रदेश के आदिवासियों का सीधा अपमान है…दीपक बैज ने मुख्यमंत्री को “रिमोट कंट्रोल” बताते हुए कहा कि असली फैसला कोई और ले रहा है और आदिवासी CM सिर्फ नाम भर के हैं…इस पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ कहने को नहीं बचा है…उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब कांग्रेस ने आदिवासी को CM बनाया था, तो खुद कांग्रेस के नेताओं ने ही उन्हें स्वीकार नहीं किया…