रायगढ़ से एक तस्वीर दिल को झकझोर देने वाली है… जहां एक पति ने बीमार पत्नी को गोद में उठाकर कीचड़ से भरी सड़क पर करीब 1 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया। वजह — गांव की बदहाल सड़कें, जिन पर एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाई।रायगढ़ के कापू थाना क्षेत्र के कंडरजा गांव में सड़क की बदहाली ने एक बार फिर सिस्टम की पोल खोल दी। कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़क पर एंबुलेंस का आना मुमकिन नहीं था… ऐसे में एक मजबूर पति ने बीमार पत्नी को गोद में उठाकर एक किलोमीटर पैदल चलकर सड़क पार की… इसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि सालों से सड़क निर्माण की मांग हो रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ये घटना सिर्फ एक परिवार का दर्द नहीं… बल्कि पूरे गांव की मजबूरी है।