धमतरी में ढाबे पर हुए विवाद के दौरान रायपुर से आए तीन युवकों की हत्या कर दी गई है… इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है…जानकारी के अनुसार धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा ढाबा में पहले से कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था.. उसी दौरान रायपुर से आए तीन युवक वहां पहुंचे और बातों में उलझते चले गए….कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि रायपुर के तीनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया….तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया….एक साथ तीन लोगों की हत्या ने पुलिस-प्रशासन को भी हिला दिया है… अर्जुनी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 8 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है..हत्या की इस वारदात ने न सिर्फ इलाके में डर का माहौल बना दिया है, बल्कि ये भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कितनी कारगर है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है