रायपुर। राजधानी में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने तीन नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक युवती भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।पुलिस के अनुसार, कोतवाली इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर टीम ने दबिश दी। मौके से तीन लोगों को पकड़ा गया, जिनकी तलाशी में हेरोइन बरामद हुई। बरामद मादक पदार्थ का बाजार मूल्य लाखों रुपये आंका जा रहा है।आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों का नेटवर्क किन-किन इलाकों में फैला है और उनके संपर्क में कौन-कौन लोग हैं।