बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने बड़े नक्सली लीडरों को घेरने में सफलता पाई है। यह मुठभेड़ बोड़ला पुसनार इलाके में हो रही है और सुबह से जारी है।मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान एक जवान के घायल होने की सूचना है, हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और जवान पूरी सतर्कता के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं।स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई लंबे समय से नक्सली गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्र में की जा रही है। सुरक्षाबलों को उम्मीद है कि इस ऑपरेशन से नक्सलियों के नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचेगा।
पॉइंट्स:
- बीजापुर के गंगालूर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
- बड़े नक्सली लीडरों को घेरने की सूचना
- एक जवान के घायल होने की खबर
- बोड़ला पुसनार इलाके में सुबह से जारी है मुठभेड़
- आधिकारिक पुष्टि नहीं