छत्तीसगढ़ के रायपुर में खम्हारडीह थाने के बाहर बजरंग दल ने प्रदर्शन किया. बजरंग दल के कार्यकर्ता शराब की दुकान खुलने के विरोध में सड़क पर उतरे. कार्यकर्ता चक्काजाम कर सड़क पर बैठे और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी चक्का जाम करने बैठीं. सभी ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया. वे लोग थाने के बगल में शुरू होने वाली प्रीमियम वाइन शॉप का विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के चलते शंकर नगर, कचना सहित अवंती विहार जाने वाला मार्ग प्रभावित हुआ.