
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव, 2025 का आयोजन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस महोत्सव में जिलेभर के प्रतिभाशाली युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभाशाली युवा सूरज शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का विषय भारत में आपातकालीन अवधि और संविधान उल्लंघन एवं लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनका चयन हुआ। सूरज शर्मा इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। संसदीय कार्य मंत्रालय एवं खेल व युवा कल्याण भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में संसद भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व कर सूरज ने राज्य का मान बढ़ाया था। उनकी उपलब्धि पर कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी भोजराज पटेल, सीईओ जिला पंचायत प्रभाकर पाण्डेय, वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पॉल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी विमीत्रा धृतलहरें,व्याख्याता मोहन उपाध्याय, मोनिका ठाकुर, एकानंद तिवारी ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।

