
कोरबा, कुणाल सिंह ठाकुर। कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में कोरबा पुलिस द्वारा जिले के समस्त आम नागरिकों से यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है।पुलिस अधीक्षक महोदय ने विशेष रूप से धुंध एवं कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस मौसम में लापरवाही से गंभीर सड़क दुर्घटनाएं घटित हो सकती हैं।कोरबा पुलिस की ओर से अपील की गई है कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की अवस्था में वाहन न चलाना, मोबाइल फोन का उपयोग न करना, तथा यातायात सिग्नल एवं संकेतों का सम्मान अनिवार्य रूप से किया जाए।धुंध एवं कोहरे की स्थिति में सुरक्षित वाहन संचालन हेतु कोरबा पुलिस द्वारा निम्न सावधानियों का पालन करने की अपील की गई है—वाहन सदैव अपनी लेन में ही चलाएंहेडलाइट को लो बीम पर रखेंवाहन पर रिफ्लेक्टर का प्रयोग करेंआगे चल रही गाड़ियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखेंओवरटेक करने से बचेंकोरबा पुलिस द्वारा जिले में लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है। साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वे नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न दें।कोरबा पुलिस समस्त नागरिकों से अपील करती है कि वे जिम्मेदार नागरिक बनते हुए यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित यात्रा करें तथा स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
