
अंबिकापुर, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में देह व्यापार जैसे घिनौने अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी रायपुर से लेकर भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा जैसे शहरों में भी पुलिस समय-समय पर कार्रवाई कर जिस्मफरोशी के काले कारोबार का खुलासा करती रही है। ऐसा ही मामला अंबिकापुर से आ रहा है जहां, कोतवाली पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर आकाशवाणी चौक के पास स्थित एक होटल में अचानक छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गई। जांच के दौरान देह व्यापार में संलिप्त एक महिला सहित कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने होटल के मैनेजर और एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि देह व्यापार का यह नेटवर्क केवल अंबिकापुर तक सीमित है या अन्य जिलों तथा राज्यों से भी जुड़े हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में जल्द ही कुछ बड़े खुलासे होने की संभावना है।
