
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। धर्मांतरण के विरोध में प्रदेश व्यापी बंद का व्यापक असर दिखा मुंगेली में, कांकेर में हुई घटना को लेकर सर्व समाज के नेतृत्व में मुंगेली में सफल बंद का सुंदर नजारा देखने को मिला जहां पर बड़े-बड़े व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर समाज प्रमुखों की दिशा निर्देश पर और हिंदू संगठनों की भागीदारी से समाज में संवेदना की एक नई लहर दिखाई पड़ी सवेरे सवेरे सर्व समाज के लोगों ने व्यापारियों से आत्मीय अपील की दुकान बंद रखें जिसका सभी ने समर्थन करते हुए स्थित बंद रखा पुराना बस स्टैंड से लेकर पड़ाव चौक बलानी चौक नया बस स्टैंड सदर बाजार सभी व्यापारिक स्थलों पर बंद का व्यापक असर देखा गया 12:00 बजे मंच का कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां पर प्रदेश व्यापी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सपना संबंधी बातों का जिक्र हुआ साथ ही साथ हिंदू समाज में हो रहे अत्याचारों धर्मांतरण,लव जिहाद की भी चर्चा की गई समाज में एक बड़ा संदेश इस बंद के माध्यम से देखा गया कौतूहल वर्ष छोटे-छोटे व्यापारियों ने भी बंद के कारण को जाना संवेदना पूर्ण भाव से विषयों को समझें और आने वाले समय में अपने-अपने परिवार सामाजिक बैठक के चर्चा पर चर्चा में धर्मांतरण के विरोध और धर्मांतरण के उचित प्रयास करने वालों के विरुद्ध व्यापक वातावरण बनता दिखाई पड़ रहा है इस अवसर पर चैंबर आफ कामर्स कुर्मी क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज साथ ही साथ अनेक हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई साथ ही साथ आम जनता का व्यापारियों का प्रशासन का सब का आभार व्यक्त किया अंत में सब ने मिलकर मुंगेली डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जिसमें मुख्यमंत्री से विभिन्न मांगों के जांच की बात कही गई है
