
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। ग्रामीण क्षेत्र में गौवंश की सुरक्षा, संरक्षण एवं आवारा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु ग्राम कुँवागांव में ग्राम सुरक्षा सेवा व गौ संरक्षण समिति का विधिवत गठन किया गया। समिति के गठन की जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय को दी गई, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष पांडेय स्वयं ग्राम कुँवागांव पहुंचे और समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों से प्रत्यक्ष संवाद कर गोवंश के रखरखाव, सुरक्षा एवं वर्तमान समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया कि गांव में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। खेतों में खड़ी फसलें आवारा मवेशियों द्वारा नष्ट की जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों में आर्थिक क्षति के साथ-साथ चिंता का माहौल बना हुआ है।
समिति द्वारा बताया गया कि पूर्व में निर्मित गौठान वर्तमान में अव्यवस्थित स्थिति में है। यदि उसे पुनः सुव्यवस्थित कर आवश्यक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाए, तो आवारा मवेशियों को सुरक्षित रूप से वहां रखा जा सकता है। इससे एक ओर जहां गोवंश का संरक्षण सुनिश्चित होगा, वहीं दूसरी ओर किसानों की फसलों को भी नुकसान से बचाया जा सकेगा। समिति ने मांग रखी कि गौठान में पानी, चारा, शेड एवं देखरेख की समुचित व्यवस्था की जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय ने ग्रामीणों व समिति की समस्याओं को गंभीरता से सुना और गौठान को व्यवस्थित करने की मांग को तत्काल समर्थन दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि गौ संरक्षण एवं ग्रामीण हित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम शीघ्र उठाए जाएंगे, ताकि आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान हो सके और किसानों को राहत मिल सके। इस अवसर पर ग्राम सुरक्षा सेवा व गौ संरक्षण समिति के अध्यक्ष नीलकंठ कश्यप, उपाध्यक्ष डॉ. मन्नू साहू, कोषाध्यक्ष रघुनाथ साहू, सचिव घनश्याम साहू, सहसचिव दिलखुश कश्यप, संचालक बिंदु राम साहू सहित रामलाल साहू, राजेश कश्यप, जीतराम साहू तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ग्रामीणों ने समिति गठन का स्वागत करते हुए गौ रक्षा एवं गांव की सामूहिक समस्या के समाधान में सहयोग का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इस पहल से गांव में गौवंश की बेहतर देखरेख होगी, फसल नुकसान की समस्या कम होगी और ग्राम कुँवागांव गौ संरक्षण के क्षेत्र में एक उदाहरण बनेगा। यह जानकारी सोशल मीडिया प्रचारक टीकाराम साहू ने दिया।
