
बिलासपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में न्यू ईयर पार्टी के दौरान चाकूबाजी की एक गंभीर घटना सामने आ रही है। तोरवा थाना क्षेत्र में हुए इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नए साल के जश्न के दौरान आरोपी बलबीर धुरव मोहल्ले में खुलेआम धड़ल्ले से गांजा बेच रहा था। इसी दौरान एक युवक ने उसे ऐसा काम करने से मना किया जिससे नाराज होकर आरोपी ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बलबीर धुरव को उसके घर से हिरासत में ले लिया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
