
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा क्षेत्र में स्थित सरिया फैक्ट्री परिसर में शनिवार और रविवार को रात में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब फैक्ट्री में खड़ी एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक इसकी चपेट में आ गया।
देर रात करीब तीन बजे फैक्ट्री परिसर से धुआं उठता दिखाई दिया जिसके बाद आग की लपटें तेज़ी से फैलने लगीं। ट्रक में आग लगते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गई। कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जलती हुई ट्रक और फैक्ट्री परिसर में मची हलचल साफ देखी जा सकती है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
