
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी रायपुर में शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार करने पर युवक पर चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना धरसींवा के सिलतरा चौकी पुलिस द्वारा की गई।
धरसिंवा थाना से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सागर निषाद ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे वह अपने दोस्तों के साथ ग्राम धनेली में शीतला तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान तोरण चन्द्राकर और देवेन्द्र के द्वारा एक्टिवा वाहन से तालाब के पास पहुंचे और शराब पीने के लिए उससे पैसे की मांग करने लगे।
पैसे देने से इनकार करने पर दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और हाथ-मुक्कों से मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने नुकीली वस्तु से हमला कर सागर निषाद को घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
इस मामले में थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 596/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता एवं आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी देवेन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी तोरण चन्द्राकर फरार चल रहा था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चौकी सिलतरा पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की गई और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। अंतिम में पुलिस ने आरोपी तोरण चन्द्राकर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू भी जब्त किया गया है।
दोनों आरोपियों के नाम 1. तोरण चन्द्राकर (उम्र 25 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 4, रामेश्वर नगर, चन्द्राकर बस्ती, भनपुरी, थाना खमतराई, रायपुर का निवासी है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
