मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के जयनगरपारा कोदवाबानी में स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने शहीद वीरनारायण सिंह जी के अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति को नमन किया। उन्होंने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह जी का जीवन अन्याय के विरुद्ध संघर्ष, स्वाभिमान और समाज के हित में समर्पण की प्रेरणा देता है।

उनका बलिदान हमें सदैव देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता रहेगा।उप मुख्यमंत्री साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। इस समाज ने अपनी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए हर दौर में संघर्ष किया है। बिरसा मुंडा से लेकर शहीद वीरनारायण सिंह तक अनेक वीर सपूतों ने समाज और देश का मान बढ़ाया। शहीद वीरनारायण सिंह जी और उनके परिवार ने अंग्रेजों के अत्याचारों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने 1857 में देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री साव ने कोदवाबानी में गोंडवाना समाज के भवन के लिए 20 लाख रुपए तथा मुंगेली में समाज भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी समाज की तरक्की और बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आदि ग्राम उत्कर्ष योजना, जनमन योजना जैसी योजनाओं से गांवों का विकास किया जा रहा है। सड़कों, बिजली और पेयजल की सुविधाओं का विस्तार किया गया है। साथ ही पिछले दिनों विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने के लिए 57 एंबुलेंस भी रवाना की गई है। विष्णु सरकार आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज युवा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पोर्ते जी, केंद्रीय गोंड महासभा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मरावी जी, सुरेंद्र सोरी जी, उत्तम ध्रुव जी, जिगेश्वर ध्रुव जी, नोहर केसर जी, शैलेन्द्र ध्रुव जी, धर्मेंद्र मरकाम जी, गुलाब मंडावी जी, मंतराम ध्रुव जी, गिरीश ध्रुव जी, मनहरन सिंह पोर्ते जी, नोहर केसर जी, मंजू केसर जी, रमेश केसर जी, गिरीश शुक्ला जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय जी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी जी, देवचरण भास्कर जी, उमाशंकर साहू जी, डॉ उदय जायसवाल जी, पवन पांडेय जी, राजीव श्रीवास जी, रितेश भारतद्वाज जी, राज साहू जी, सरपंच दीपिका विकास जी, महेंद्र खत्री जी , रवि शर्मा, संतोष साहू, संतोष साहू जी, संगीता कन्हैया जायसवाल जी, सामाजिक पदाधिकारी एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.