
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। देवांगन समाज की ईष्ट देवी माता परमेश्वरी का सात दिवसीय भव्य महोत्सव सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। महोत्सव के प्रथम दिन कलश यात्रा के पश्चात विधि-विधान से माता परमेश्वरी की मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर पर देवांगन समाज के पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने माता की पूजा-अर्चना कर समाज सहित समस्त नगरवासियों के सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की। कलश यात्रा में दिखा समाज की एकता सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा देवांगन बाड़ा से प्रारंभ होकर मुंगेली के हृदयस्थल पड़ाव चौक, पंडरिया रोड स्थित पुरानी पानी टंकी होते हुए माता अंगारमोती मंदिर पहुंची। वहां माता की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने खर्रीपारा स्थित शंकर मंदिर एवं काली मंदिर में नारियल अर्पित कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात बायपास रोड से होते हुए यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची। कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश धारण कर भक्ति गीतों के साथ चल रही थीं, वहीं पुरुष वर्ग जय देवांगन जय महाजन, माता परमेश्वरी की जय जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना रहा था।*बनारस गंगा आरती की तर्ज पर हुई दिव्य महाआरती*माता परमेश्वरी के भव्य आगमन पर मुंगेली में बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर विशेष और अलौकिक महाआरती का आयोजन किया गया, जिसने पूरे नगर को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। आरती के दौरान दीपों की रोशनी, शंखनाद और मंत्रोच्चार से वातावरण अत्यंत भावविभोर हो गया। यह क्षण नगरवासियों के लिए ऐतिहासिक बन गया, जहां श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।*ग्राम बरेला से माता की मूर्ति का भव्य आगमन*दिनांक 04 जनवरी को विकासखंड मुंगेली के ग्राम बरेला से माता परमेश्वरी की मूर्ति को भव्य रूप से लाया गया। माता परमेश्वरी चौक पहुंचने पर समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर माता का स्वागत किया। इसके पश्चात माता को देवांगन बाड़ा कार्यक्रम स्थल लाया गया। माता के आगमन को देखकर श्रद्धालुओं के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने माता के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता एवं मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन मुंगेलिहा ने बताया कि माता परमेश्वरी के आगमन का इंतजार उन्हें पूरे वर्ष रहता है और इस महोत्सव को वे एक पर्व के रूप में मनाते हैं, जिसमें आपसी मेल-मिलाप और सामाजिक एकता का भी अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है। जनप्रतिनिधियों की रहेगी विशेष उपस्थिति सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव के दौरान माता के दर्शन हेतु केंद्रीय एवं राज्य स्तर के कई जनप्रतिनिधियों के आगमन की संभावना है। इनमें केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, श्रम व उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन, स्थानीय विधायक पुन्नूलाल मोहले सहित अन्य जनप्रतिनिधि माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।*08 जनवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर*माता परमेश्वरी महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 08 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक माता परमेश्वरी प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में देवांगन समाज सहित अन्य समाजों के लोगों के लिए ब्लड, शुगर, बीपी जांच, नि:शुल्क दवा वितरण एवं आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श की व्यवस्था की गई है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। कथा, भजन व आरती का होगा आयोजन सात दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से 07 बजे तक कथावाचक भूपेंद्र छोटू देवांगन एवं भारत देवांगन द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है। वहीं दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक माता की सेवा में भक्ति गीतों का आयोजन होगा। प्रतिदिन संध्या समय माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।समाजजनों की रही सक्रिय भागीदारीइस भव्य आयोजन को सफल बनाने में देवांगन समाज अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता), प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, प्रदेश देवांगन समाज मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन (यूट्यूबर) सहित सुदामा देवांगन, अजय देवांगन, शत्रुघ्न देवांगन, जगदीश देवांगन, अनिल देवांगन, ददुआ देवांगन, अमन देवांगन, बलराम देवांगन, रजत देवांगन, गोलू देवांगन एवं बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उल्लेखनीय सहभागिता रही।
