
बेमेतरा, कुणाल सिंह ठाकुर। बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम चेटुवा में गुरू अमरदास जी समाधि मंदिर में दिनांक 02 से 04 जनवरी 2026 तक आयोजित तीन दिवसीय मेला शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर मेला आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) सहित बेमेतरा पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
समिति ने बेहतर कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक के. सी. दास, चौकी प्रभारी कंडरका उप निरीक्षक डी.एल. सोना, प्रधान आरक्षक दिनेश मांडवी, दीनानाथ यादव, आरक्षक सुरेन्द्र जांगड़े, हेमंत साहू, धनसाय मिरे, डामन धीवर सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।
मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं नागरिकों की उपस्थिति रही, इसके बावजूद पुलिस द्वारा सतत निगरानी, सुचारू यातायात व्यवस्था एवं त्वरित कार्रवाई से मेला पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा अप्रिय घटना नहीं हुई, जो पुलिस की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है।
सम्मान कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा पुलिस अधिकारियों ने मेला आयोजन समिति एवं नागरिकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसहयोग से ही किसी भी बड़े आयोजन को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार समन्वय एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की। मेला आयोजन समिति ने बेमेतरा पुलिस को पुनः बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
