
रायगढ़। रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है तमनार क्षेत्र में महिला आरक्षक से मारपीट और जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हेमू कालानी चौक से चक्रधर नगर थाने तक जूते-चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस निकाला गया, जहां आरोपी रास्ते भर कान पकड़कर माफी मांगता नजर आया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने केक काटकर और पटाखे फोड़कर न्याय की जीत का जश्न मनाया। पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि महिला पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
