मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ गांजा, शराब की अवैध बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए।
उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह के कुशल मार्गदर्शन पर सायबर सेल मुंगेली एवं थाना लालपुर एवं लोरमी की संयुक्त पुलिस टीम को दिनांक 06.01.2025 को मुखबीर सूचना पर लालपुर मे गांजा एवं लोरमी मे अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
मुखबीर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पेण्ड्रीतालाब बारह हजार पुल धरम ट्रेडर्स के सामने मे घेराबंदी कर होण्डा एसपी साइन बिना नंबर को रोककर आरोपी भुनेश्वर साहू पिता गौकरण उम्र 27 वर्ष निवासी धौराभाठ, थाना लोरमी, जिला मुंगेली, छ.ग. का विधिवत गवाहोे के समक्ष तलाशी लेने पर आरोपी के पास से काले रंग के बैग मे 01 किलो 900 ग्राम कीमती गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत ₹19000/- है। गांजा के साथ परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा एसपी साइन कीमती ₹70000/- को जब्त किया गया। जब्त गांजा एवं सामग्री की कुल कीमत ₹89,000/- है।
इसी तरह थाना लोरमी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झाफल मेन रोड मे महाराणा प्रताप स्कुल के सामने राजु सिसोदिया पिता राजकुमार उम्र 19 वर्ष निवासी शिकारीडेरा परसवारा थाना लोरमी, जिला मुंगेली छ.ग. को शराब तस्करी करते पकड़े। जिसके कब्जे से एक काले रंग के पिठ्ठु बैग मे रखे 07 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 700 रूपये व परिवहनरत पुरानी टीव्हीएस मोटरसायकल कीमती 10000 रूपये को जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपी भुनेश्वर साहू को गांजा तस्करी करते पकड़े जाने पर मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना लालपुर मे अपराध क्रमांक 02/26 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया व थाना लोरमी मे आरोपी राजु सिसोदिया को अधिक मात्रा मे शराब रखना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियो को दिनांक 06.01.2025 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक अखिलेश वैष्णव, उपनिरी.अमित गुप्ता, सउनि दिलीप प्रभाकर, सउनि निर्मल घोष, प्रआर.नरेश यादव आरक्षक भेषज पाण्डेकर, परमेश्वर जांगड़े, राम कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।
