
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। देवांगन समाज मुंगेली के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव को लेकर नगर में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। महोत्सव के छठवें दिन माता परमेश्वरी की विधिविधान से भव्य आरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत सुबह युवाओं की टोली द्वारा भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली महोत्सव स्थल देवांगन बाड़ा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करेगी। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे माता परमेश्वरी के विदाई समारोह के अंतर्गत विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शोभायात्रा में बच्चों एवं महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी, वहीं समाज के बुजुर्ग सेवा गीत गाते हुए शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। यह शोभायात्रा गोल बाजार, सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, पड़ाव चौक जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए रामगढ़ पहुँचेगी, जहाँ विधिवत माता की विदाई की जाएगी। इस अवसर पर मुंगेली जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने पहुँचेंगे।
देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने बताया कि माता परमेश्वरी महोत्सव के अंतिम दिन हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुँचते हैं। शोभायात्रा में लगभग 5 से 7 हजार लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना रहती है। माता विसर्जन के पश्चात समाज द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु युवा टीम लगातार जमीनी स्तर पर सक्रिय है, वहीं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सजग है।
महोत्सव के छठवें दिन निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
महोत्सव के छठवें दिन पंडाल परिसर में डॉ. शुभम देवांगन के नेतृत्व में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज के लगभग 80 से 90 लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। डॉ. शुभम देवांगन ने बताया कि बढ़ती मोबाइल लत के कारण हो रही नेत्र संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिविर में नेत्र जांच के साथ-साथ अन्य बीमारियों की भी जांच कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उनके सहयोगी चिकित्साकर्मी भी उपस्थित रहे।
पार्षद अर्चना सत्तू देवांगन ने की 01 लाख की घोषणा
माता परमेश्वरी महोत्सव के दौरान विवेकानंद वार्ड की पार्षद अर्चना सत्तू देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता, भाईचारे और आपसी समरसता को मजबूत करते हैं। उन्होंने समाज के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के लिए पार्षद निधि से 1,00,000 (एक लाख रुपये) देने की घोषणा की। इस अवसर पर सत्येंद्र सत्तू देवांगन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्रीनिधि देवांगन की प्रस्तुति ने बांधा समां
महोत्सव के दौरान श्रीनिधि देवांगन ने “शंकर चौड़ा रे” गीत की सुमधुर प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीनिधि, देवांगन समाज के सचिव सुदामा देवांगन की सुपुत्री हैं। समाज के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि इतनी कम उम्र में मंच पर निर्भीक होकर उत्कृष्ट प्रस्तुति देना गर्व की बात है। वहीं सुदामा देवांगन ने बताया कि श्रीनिधि संगीत के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं और अपने विद्यालय की टॉपर छात्रा हैं।
व्यापार मेला एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने किए माता के दर्शन
महोत्सव के दौरान व्यापार मेला समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी माता के दर्शन के लिए पहुँचे और नगर की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। व्यापार मेला से रामशरण यादव, रवि साहू सहित उनकी टीम उपस्थित रही। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से ताकेश्वर साहू, पृथ्वीराज ठाकुर सहित संघ के अन्य कार्यकर्ताओं ने माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता), प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन, पार्षद निमेश देवांगन, रामकिशोर देवांगन, सुदामा देवांगन, अजय देवांगन, शत्रुघ्न देवांगन, जगदीश देवांगन, अनिल देवांगन, ददुआ देवांगन, अमन देवांगन, बलराम देवांगन, भूपेंद्र देवांगन, रजत देवांगन, गोलू देवांगन, धनराज देवांगन, नानू देवांगन, भोलू, गज्जू, तशु, विकास, महिला टीम से विवेकानंद वार्ड के पार्षद श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन, पूर्व पार्षद गायत्री आनंद देवांगन, सुनीता देवांगन, रिया, मेघा, सिया, मनीषा, खुशी,श्रेया, व्हाट्सएप प्राची प्रियंका काजल भूमि, सुरभि, वादी, मुस्कान, मोनिका, संतोषी, सुनीता, सुमन,गायत्री सहित बड़ी संख्या में समाजजनों की सराहनीय सहभागिता रही।
