
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। महाराणा प्रताप वार्ड पेंडाराकापा निवासी दीपक साहू पिता रजऊ साहू द्वारा देश की सीमा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) का कठोर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर पहली बार अपने गृह नगर आगमन पर पूरे क्षेत्र में हर्ष और गौरव का माहौल देखने को मिला। जवान के सम्मान और स्वागत में महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद कुलदीप पाटले सहित नगरवासियों द्वारा डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक, युवा वर्ग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
दीपक साहू का चयन बीएसएफ 2024 बैच में हुआ था। चयन के पश्चात उन्होंने लगभग 44 सप्ताह (करीब 11 माह) तक मध्यप्रदेश के सहायक प्रशिक्षण केंद्र, टेकनपुर (ग्वालियर) में अत्यंत कठोर और अनुशासित प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्होंने शारीरिक, मानसिक और तकनीकी सभी स्तरों पर स्वयं को तैयार किया, ताकि देश की सीमाओं की सुरक्षा के दायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभा सकें।प्रशिक्षण पूर्ण कर घर वापसी पर महाराणा प्रताप वार्ड पेंडाराकापा सहित आसपास के क्षेत्रों में उत्सव जैसा माहौल रहा। नगरवासियों ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों के साथ जवान का स्वागत किया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकाली गई, जिसमें देशभक्ति के नारे गूंजते रहे।इस अवसर पर नरेंद्र साहू, यमनराजा सहित सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक शोभायात्रा में शामिल हुए और दीपक साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वार्ड पार्षद कुलदीप पाटले ने कहा कि दीपक साहू जैसे जवान पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा हैं, जिनके कारण समाज में देशभक्ति और अनुशासन की भावना मजबूत होती है। परिजनों ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बेटे की इस उपलब्धि से पूरा परिवार गौरवान्वित है। माता-पिता और परिजनों की आंखों में गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने दीपक की सफलता का श्रेय उसके कठिन परिश्रम, अनुशासन और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया। बताया गया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद वर्तमान में दीपक साहू की पोस्टिंग त्रिपुरा राज्य में की गई है, जहां वे देश की सीमाओं की सुरक्षा में अपनी सेवाएं देंगे। नगरवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सुरक्षित सेवा की कामना की।समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल जवानों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि युवाओं को भी सेना एवं अर्धसैनिक बलों में जाने के लिए प्रेरित करते हैं। दीपक साहू की यह सफलता पूरे महाराणा प्रताप वार्ड पेंडाराकापा और मुंगेली जिले के लिए गर्व का विषय है। यह जानकारी सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन ने दिया।
