रायपुर। शिवसेना रायपुर जिला इकाई द्वारा आने वाली बॉलीवुड की नई फिल्म आदिपुरुष का विरोध किया गया है। शिवसेना ने कहा कि फिल्म में हनुमान जी, सीता जी, लक्ष्मण जी का गलत चरित्र चित्रण दिखाया गया है, जिसके विरोध में शिवसेना रायपुर जिला इकाई द्वारा शहर के बीच जयस्तम्भ चौक मे सांकेतिक प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया। शिवसेना जिला प्रवक्ता संजय सोनकर ने बताया कि इस फिल्म में हिन्दु देवी देवताओं का अपमान भरे वेशभूषा और गीता पुराण से हटकर स्वसोचित चित्रण किया गया है। जिसके विरोध में शिवसेना रायपुर जिला इकाई द्वारा सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष एच.एन.सिंह पालीवार, सूरज साहू, संतोष मारकंडेय, बल्लु जांगड़े, राहुल सोनवानी, नेहा तिवारी, लक्ष्मी कश्यप, हिमांशु शर्मा, प्रफुल साहू, आकिब खान, विक्की निर्मलकर, खिलावन साहू, साई प्रजापति, रोहित विश्वकर्मा, किशन और अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।