नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन फॉर्म जारी है। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए वॉर्मअप मैच में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जमाया। सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने कई बेहतरीन शॉट्स खेले। हालांकि इस पारी में उनके सिर पर भी गेंद लगी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की एक बाउंसर सूर्यकुमार के हेलमेट पर लगी जिसने उनके हेलमेट को नुकसान पहुंचाया। हालांकि सूर्यकुमार रुके नहीं और उन्होंने टीम इंडिया को 186 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाकर ही दम लिया। बता दें वॉर्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन बनाए। उपकप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली और उनके अलावा सूर्यकुमार ने भी हाफसेंचुरी जड़ी। कार्तिक और कोहली ने भी 2 छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली।
सूर्यकुमार यादव का जलवा :
सूर्यकुमार यादव ने 9वें ओवर में क्रीज पर कदम रखा। क्रीज पर आते ही उन्होंने अपने शॉट्स खेले। सूर्यकुमार ने पहले स्पिनर्स को निशाने पर लिया। इस बार उन्होंने स्वीप ही नहीं बल्कि रिवर्स स्वीप से भी चौके बटोरे। हालांकि 19वें ओवर में सूर्यकुमार के साथ कुछ हुआ जिसने उनके फैंस की सांसें रोक दी। दरअसल मिचेल स्टार्क ने 19वें ओवर में एक बाउंसर फेंकी जो सीधे सूर्यकुमार के हेलमेट पर लगी। इसके बाद फीजियो ने सूर्यकुमार का चेकअप किया और वो ठीक थे।
सूर्यकुमार पर बड़ी बात बोला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज :
वॉर्मअप मैच में 30 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले केन रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर बड़ा कमेंट किया। रिचर्डसन ने कहा कि सूर्यकुमार यादव इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन वो ठीक से गेंदों को मिडिल नहीं कर पा रहे थे और ऐसा पहली बार हुआ है। बता दें रिचर्डसन ने ही सूर्यकुमार का विकेट चटकाया। वैसे सूर्यकुमार के अलावा केएल राहुल ने भी कमाल की पारी खेली। राहुल ने पावरप्ले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को गजब शुरुआत दी। राहुल ने महज 27 गेंदों में हाफसेंचुरी जड़ी और उनके बल्ले से 3 छक्के और 6 चौके निकले। राहुल और सूर्यकुमार की फॉर्म टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने वाली बात है।