देहरादून/रायपुर। डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन केदारनाथ और बद्रीनाथ के दौरे पर हैं। इस दौरान उत्तराखंड को नई परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर दोनों धामों के तीर्थ पुरोहित और श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। पीएम मोदी ने अपने इस दौरे में चंबा की महिला से किया एक वादा निभाया है। पीएम मोदी बाबा केदार की पावन भूमि में हैं और इस शुभ अवसर पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश की चंबा महिलाओं द्वारा बनाई गई हाथ की बनी पोशाक पहन रखी है।
इस पोशाक को लोकप्रिय रूप से चोल डोरा कहा जाता है। यह पोशाक प्रधानमंत्री को उनकी हाल की हिमाचल प्रदेश यात्रा के दौरान उपहार में दी गई थी और इस पर बहुत अच्छी हस्तकला है। चंबा की अपनी हालिया यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने पोशाक प्राप्त करते हुए महिलाओं से वादा किया था कि वह किसी भी ठंडे स्थान की यात्रा के दौरान इसे पहली बार पहनेंगे। आज उन्होंने इस पोशाक को पहनकर यात्रा कर अपने इस वादे को निभाया है।
10 कुंतल फूलों से मंदिर का श्रृंगार :
आपको बता दें कि पीएम मोदी के दौरे और दिवाली पर्व को देखते हुए केदारनाथ मंदिर को 10 कुंतल फूलों से सजाया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बाबा के दर पहुंचते ही सबसे पहले पीएम मोदी ने मत्था टेका और पूजा की। खास बात यह है कि इस साल पीएम मोदी का केदारनाथ का ये छठा दौरा है। वहीं, केदारनाथ मंदिर के पुजारी टी गंगाधर लिंग की मानें तो पीएम विश्व शांति और विश्व कल्याण के लिए गर्भगृह में महाभिषेक भी करेंगे।
केदारनाथ को मिलेगा विश्व का सबसे लंबा रोप-वे :
पीएम मोदी अपने इस दौरे में केदारनाथ को विश्व का सबसे लंबा रोप-वे इस दिवाली तोहफे में देंगे। रोपवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी। रोपवे सोनप्रयाग-केदारनाथ के निर्माण से श्रद्धालुओं की जान-माल पर बना खतरा कम हो जाएगा। इसके साथ ही यात्रा सुलभ, सुरक्षित और सरल होगी। समुद्र तल से 11,500 फीट की ऊंचाई पर होगा। साथ ही 11.5 किलोमीटर लंबा रोपवे होगा। इससे 16 किलोमीटर का सफर सिर्फ 25 मिनट में तय हो सकेगा। इसकी मदद से श्रद्घालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों का जीवन भी आसान होगा।