नई दिल्ली/रायपुर। डेस्क। जय शाह के एक बयान से पाकिस्तान में भूचाल आ गया है। पाकिस्तान ने इसे अपने सम्मान पर ले लिया है और अब कहा कि भारत उसे हुक्म नहीं दे सकता। दरअसल बीते दिनों बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एजीएम के बाद कहा था कि भारत एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि एशिया कप के लिए एक न्यूट्रल वेन्यू पर फैसला लिया जाएगा। जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इशारा कर दिया था कि ये फैसला अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हिस्सा लेने को प्रभावित करेगा। बीसीसीआई के सचिव ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इस पर अपनी राय रखी।
पाकिस्तान में देरी से शुरू हुआ क्रिकेट :
वसीम अकरम ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा जबरदस्त बयान दिया है। भारत हुक्म नहीं दे सकता कि पाकिस्तान कैसे क्रिकेट खेले और पाकिस्तान में क्रिकेट भी 10- 15 साल बाद शुरू हुई। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व क्रिकेटर, खिलाड़ी हूं। मैं नहीं जानता कि राजनीतिक स्तर पर क्या हो रहा है, मगर लोगों से लोगों का संपर्क जरूरी है।
मीटिंग बुलानी चाहिए थी :
वसीम अकरम ने कहा कि जय शाह साहब अगर आपको कहना ही था तो आप कम से कम हमारे चेयरमैन को फोन करते। एशियन काउंसिल की मीटिंग बुलाते। आप अपने आइडिया देते, उस पर चर्चा होती। ए स्पोर्ट्स से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि आप ये नहीं कह सकते कि हम नहीं जाएंगे, जबकि पूरे काउंसिल ने पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी दी है, ये सही नहीं है।
शाह के बयान से निराश पीसीबी :
जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना बयान जारी करके निराशा जताई। पीसीबी ने कहा कि बोर्ड सदस्य से बात किए बिना ही बीसीसीआई सचिव ने बयान दिया। यह काफी निराशजनक है। मेजबान से चर्चा किए बगैर ही ये बयान दिया गया। पाकिस्तान बोर्ड ने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल में लंबी चर्चा और सपोर्ट के बाद ही पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली थी। मगर अब जय शाह का बयान इन बातों का उल्लंघन करता है।