बरेली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवती के साथ रिश्ते के चाचा ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है। आरोप है कि चाचा ने लिफ्ट देकर युवती को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाया और दिल्ली ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया है। वहीं जब पीड़िता बेहोश हो गई तो उसे छोड़ कर आरोपी फरार हो गया। जैसे तैसे लौट कर बरेली पहुंची पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर माले की जांच शुरू कर दी है।
बरेली पुलिस ने बताया कि मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपनी दादी के घर पर आई थी। यहां से वह अपने घर वापस लौटने के लिए बात कर रही थी। इसी दौरान फिरोजाबाद के रहने वाले रिश्ते में चाचा ने उसे घर छोड़ने का भरोसा दिया। इस भरोसे पर युवती उसकी कार में बैठ गई। रास्ते में युवक ने अपने एक दोस्त को कार में बुला लिया और उससे कोल्ड ड्रिंक मंगाई। आरोप है कि चाचा ने कोल्ड ड्रिंक में उसे कोई नशीला पदार्थ दे दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी उसे कार में ही दिल्ली ले गए। जहां 18 दिन तक उसके दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई और बाद में बेहोशी की हालत में छोड़ दिया।
केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस :
जैसे तैसे दिल्ली से लौट कर बरेली पहुंची युवती ने अपने एक अन्य रिश्तेदार के साथ भोजीपुरा थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमे गठित कर दी है। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद उसके मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान दर्ज कराए हैं।
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी :
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने बेहोशी की हालत में उसका अश्लील वीडियो बना लिया है। वारदात का विरोध करने पर आरोपी ने यह वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। उसने बताया कि आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद वह जैसे तैसे उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंची और अपने रिश्तेदार के घर में रुकी। फिर उसने अपने इसी रिश्तेदार की मदद से अपने गांव पहुंची और फिर पुलिस में शिकायत दी है।