रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। महानदी भवन (मंत्रालय) में आज प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यों की समीक्षा की। कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति के संबंध में जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर शीघ्र कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि आम लोग मुख्यमंत्री से आत्मीयता से मिलते है। इस दौरान लोग उनसे उत्साह से बातचीत करते है। वे सहजता से आमजनों से भेंट मुलाकात करते है और लोगों की विविध समस्याओं के निराकरण का त्वरित भरोसा दिला रहे हैं। इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मुख्यमंत्री द्वारा भेंट मुलाकात और भ्रमण के दौरान बस्तर संभाग में दिए गए दिशा-निर्देशों एवं घोषणाओं के संबंध में की गई कार्यवाही की विभागवार समीक्षा की। बता दें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित इस बैठक में अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले सहित संभागीय कमिश्नर, कलेक्टर और सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।