रायपुर। परमानंद वर्मा। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित ग्राम सांकरा में ब्रिज के ऊपर खराब स्थिति में खड़े ट्रक CG19BE8874 में स्कूटी CG04MF7939 सवार दो युवक ट्रक के पीछे डाला में जा घुसे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के साथ-साथ ट्रक के डाला का दरवाजा मुड़ भी गया। युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जिसे देख ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों युवकों का शव गाड़ी में रखवाया और धरसीवा के लिए रवाना किया। पुलिस के द्वारा युवकों के मोबाइल से उनको परिजनों से संपर्क कर इसके बारे में सूचना दी गई, मृतक का नाम मनीष व नीतेश बताया जा रहा है।
