नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें चार गोलियां लगी थी। इमरान ने कहा कि ‘मुझे एक दिन पहले पता चल गया था, मुझे मारने की योजना बनाई गई है। लाहौर के अस्पताल से राष्ट्र के नाम एक वीडियो संबोधन में इमरान ने कहा, ‘मुझे हमले के एक दिन पहले पता लग गया था कि, या तो वजीराबाद या कहीं और, उन्होंने मुझे मारने की योजना बनाई है।’ इमरान ने कहा कि ‘मैं आम लोगों के बीच से आया हूं। मेरी पार्टी सैन्य प्रतिष्ठान के तहत नहीं बनी है। मैंने 22 साल तक संघर्ष किया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के 70 वर्षीय प्रमुख ने दावा किया, ‘मैं हमले के बारे में विस्तार से बाद में बात करूंगा। मुझे (हमले से) एक दिन पहले ही पता चल गया था कि उनकी योजना (पंजाब प्रांत के) वजीराबाद या गुजरात में मेरी हत्या करने की थी।’ खान ने कहा, ‘मुझे चार गोलियां लगीं।’ क्रिकेट से राजनीति में आए खान का इलाज कर रहे डॉक्टर फैसल सुल्तान का कहना है कि खान के दाहिने पैर की टिबिया (पैर की मुख्य हड्डी) टूट गयी है।
सुल्तान ने बताया, ‘स्कैन (एक्स-रे) में आपको दाहिने पैर में जो लाइन नजर आ रही है, वह मुख्य धमनी (खून की नली) है। गोली का छर्रा उसके बहुत पास था।’ देश की शहबाज शरीफ नीत सरकार के खिलाफ मार्च निकाल रहे इमरान खान का काफिला गुरुवार को जब पंजाब के वजीराबाद जिले में पहुंचा तो उनके कंटेनर पर गोलीबारी हुई थी। हमले में खान के दाहिने पैर में गोली लगी थी।