गोधरा/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों गुजरात में चुनावी सभाएं और रोड शो कर रहे हैं। सीएम योगी को सुनने और देखने के लिए भारी संख्या में समर्थक उनकी रैली और सभाओं में पहुंच रहे हैं। गोधरा में बीजेपी उम्मीदवार चंद्र सिंह राउल के समर्थन में सीएम योगी ने एक रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या भीड़ उमड़ी। सीएम योगी ने रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गुजरात विपरीत परिस्थितियों से निकलकर आगे बढ़ा है और देश को नेतृत्व दिया है। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और गोधरा में 20 साल पहले रामभक्तों की बलि देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा जब कांग्रेस की भ्रष्ट विश्वासघाती राजनीति ने देश की जनता के सामने अव्यवस्था और अविश्वास का माहौल पैदा किया तब गुजरात ने ही आज के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश की कमान सौंपने की व्यवस्था की।
गुजरात में बीजेपी की होनी चाहिए जीत :
सीएम योगी ने कहा कांग्रेस के समय रोज आतंकी घटनाएं होती थीं। 20 वर्ष पहले रामभक्तों का गोधरा में बलिदान हुआ। गुजरात में अब हर कोई सुरक्षित है। राम मंदिर गोधरा के रामभक्तों की भावनाओं का सम्मान है। गोधरा परिवर्तनकारी धरती है। हर बीमारी का उपचार हमारे पास है। बीजेपी जीत रही पर यह सामान्य नहीं, असामान्य जीत होनी चाहिए।
1 दिसंबर को पहले चरण के लिए मतदान :
1 दिसंबर को गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले जाने हैं। जिसको देखते हुए 29 नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार पर विराम लग गया। 5 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। वहीं 8 दिसबंर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। बता दें कि जहां बीजेपी राज्य में अपने 27 साल के शासन को बरकरार रखना चाह रही है, वहीं कांग्रेस सत्ता में आने की पूरी तैयारी करे बैठी है। इसी के ही साथ आम आदमी पार्टी, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में अपना खाता नहीं खोल सकी थी, पंजाब के बाद एक और राज्य में अपनी पैठ बनाना चाह रही है।